Sunday 13 May 2018

Current Affairs 2018


National (राष्ट्रीय) Current Events,2018
ak47exam.blogspot.com
1. Who assumed charge as the first woman President of Nasscom? – Debjani Ghosh
2. Who has been appointed the Director-General of CISF? – Rajesh Ranjan
3. Who became the first woman lawyer to join the Supreme Court as a judge directly form the Bar? – Justice Indu Malhotra
4. The central government constituted the Defence Planning Committee (DPC) headed by – NSA Ajit Doval
5. ISRO successfully launched the IRNSS-11 satellite which is a – Navigation Satellile
6. Who has been honoured with the Dadasaheb Phalke Award this year? – Vinod Khanna
7. Which company became the second Indian company to scale the $100 billion mark in market capitalisation? – Tata Consultancy Services Ltd.
8. A commemorative stamp has recently been launched to honour an Indian woman cricketer named – Jhulan Goswami
9. भारत की कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्सवादी) का महासचिव अप्रैल 2018 में किसे निर्वाचित किया गया? – सीताराम येचुरी
10. भारत सरकार के गृह-मन्त्रालय ने पूर्वोत्तर के किस राज्य से आफ्स्पा (AFSPA) 1 अप्रैल, 2018 से हटा लिया है? – मेघालय
11. उच्चतम न्यायालय के किस न्यायाधीश के विरुद्ध पद से हटाने के लिए प्रस्ताव अप्रैल 2018 में राज्य सभा में लाया गया? – दीपक मिश्रा (मुख्य न्यायाधीश)
12. इसरो (ISRO) ने 12 अप्रैल, 2018 को कौन-सा नौवहन उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया? – आईआरएनएसएस-II (IRNSS-II)
13. भारतीय वायुसेना का अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास किस नाम से अप्रैल 2018 में किया गया? – गगन शक्ति-2018
14. देश में सुरक्षा हथियारों एवं उत्पादों की सबसे बड़ी प्रदर्शनी डेफ एक्सपो-2018 का आयोजन अप्रैल 2018 में कहां हुआ? – थिरूविंदथाई (कांचीपुरम)
15. भारत के किस रज्ञज्य में मई 2018 में विधान सभा चुनाव आयोजित हो रहे हैं? – कर्नाटक
16. 'विजडेन' पत्रिका के अप्रैल 2018 में प्रकाशित संस्करण में भारत के किस पुरुष एवं महिला खिलाड़ी को वर्ष 2017 के लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है? – विराट कोहली एवं मिताली राज
17. भारत के सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय द्वारा 13 अप्रैल, 2018 को धोषित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म को प्रदान किया गया है? – विलेज रॉकस्टार्स
18. पहली बार प्रारम्भ किए गए ईएसपीएन मल्टी स्पोर्ट पुरस्कारों में भारत के किन पुरुष एवं महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों को वर्ष 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई? – किदाम्बी श्रीकान्त एवं पी.वी. सिंधु
19. किस बालीबुड अभिनेता को अप्रैल 2018 में घोषित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई? – विनोद खन्ना



International (अन्तर्राष्ट्रीय) Current Events 2018
1. Who has been named a Commonwealth Youth ambassador? – Prince Harry of Britain
2. Who has been elected the new President of Cuba? – Miguel Diaz-Canel
3. Whose name has been approved by the US Senate as the NASA Chief? – Jim Bridenstine
4. Which African country changed its name to kingdom of eSwatini? – Swaziland
5. Which country hosted the Commonwealth Heads of Government Meeting, 2018? – The United Kingdom
6. Which country emerged on top of the 2018 World Press Freedom Index? – Norway
7. Where were the 21st Commonwealth Games Organised? – Gold Coast (Australia)
8. रूस में मार्च 2018 में राष्ट्रपति पद के लिए सम्पन्न निर्वाचन में कौन पुन: राष्ट्रपति निर्वाचित हुआ है? – ब्लादिमीर पुतिन
9. 25वीं कॉमनवेल्थ हैड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग (CHOGM) का आयोजन अप्रैल, 2018 में कहां हुआ? – लन्दन
10. गोल्ड कोस्ट 'राष्ट्रमण्डल खेलों में' सर्वाधिक मेडल जीतकर किस राष्ट्र ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया? – आस्ट्रेलिया
11. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन जून 2018 में कहां प्रस्तावित है? – चीन (Oingdao)
12. दक्षिण कोरिया की किस महिला पूर्व राष्ट्रपति को भ्रष्टाचार के मामले में वहां की एक अदालत ने अप्रैल 2018 में 24 वर्ष कारावास की सजा सुनाई? – पार्क ग्युन हे (Park Guen Hye)
13. ब्राजील के किस पूर्व राष्ट्रपति को वहां की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में 12 वर्ष कारावास की सजा अप्रैल 2018 में सुनाई? – लुइज इनासिओ लुला दा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva)
14. भारत के किस पड़ोसी राष्ट्र का पहला प्रोटोटाइप अन्तरिक्ष स्टेशन 2011 में अन्तरिक्ष में रहने के बाद अप्रैल, 2018 में निष्क्रिय होकर प्रशान्त महासागर में गिर गया? – चीन
15. भारत एवं दक्षिण कोरिया के तट रक्षक बलों का संयुक्त अभ्यास चेन्नई, में अप्रैल 2018 में किस नाम से हुआ? – सहयोग-हाइब्लियोग (Sahyog-Hyeoblyeog)
16. क्रिकेट की विजडेन पत्रिका ने अपने अप्रैल 2018 के संस्करण में इंग्लैण्ड की किन तीन महिला खिलाड़ियों को विजडन के वर्ष 2017 के पांच खिलाड़ियों में स्थान दिया है? – आन्या श्रुबसोल, हीथर नाइट, नताली स्कीवर
17. 21वें राष्ट्रमण्डल खेलों में 100 मीटर दौड़ क्रमश: किस पुरुष एवं महिला ने अप्रैल 2018 में जीती? – अकानी सिमबाइन व मिशेल ली अहाये
18. तमिल स्टार धनुष द्वारा अभिनीत फ्रांस एवं भारत के संयुक्त प्रोडक्शन में बनी किस फिल्म को कान्स फिल्म महोत्सव में सम्मिलित किया गया है? – द एक्स्ट्राऑर्डीनरी जर्नी ऑफ द फकीर
19. अमरीका, फ्रांस, ब्रिटेन ने किस राष्ट्र पर 14 अप्रैल, 2018 को 100 से अधिक मिसाइले ​दागीं? – सीरिया
ak47exam.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

Article

Narendra Modi: A Journey of Determination and Leadership

  Narendra Modi: A Journey of Determination and Leadership Narendra Modi, born on September 17, 1950, in Vadnagar, Gujarat, has etched an in...