Wednesday, 25 April 2018

राष्ट्रमण्डल खेल (Commonwealth Games) 2018

ak47exam.blogspot.com
राष्ट्रमण्डल खेल (Commonwealth Games)

एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल स्पर्धा है जिसका आयोजन 05 अप्रैल, 2018 से 15 अप्रैल, 2018 तक किया गया। इनका आयोजन आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड में किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार, राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की। इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 66 पदक जीते। 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रमश: 80 गोल्ड और 44 गोल्ड पदक जीत कर पहले और दूसरे स्थान पर रहे। भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा इससे पहले 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने सर्वाधिक 38 गोल्ड के साथ कुल 110 मेडल जीते थे। इसके अलावा 2002 के मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के हिस्से 30 गोल्ड के साथ कुल 69 मेडल जीते थें।

स्वर्ण पदक विजेता
2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 26 भारतीय खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता
चैंपियन : स्पोर्ट/श्रेणी
सायना नेहवाल : बैडमिंटन – महला एकल
विकास कृष्ण : मुक्केबाजी – 75 किग्रा
मणिका वत्रा : टेबल टेनिस – महिला एकल
विनेश फोगाट : रेसलिंग – महिलाएं 50 किग्रा
नीरज चोपड़ा : भाला फेंक
गौरव सोलंकी : मुक्केबाजी – 52 किग्रा
सुमित मलिक : पुरुष फ्रीस्टाइड कुश्ती – 125 किग्रा
संजीव राजपूत : 50 एम राइफल 3 पोजीसन सूटिंग
एम.सी. मैरी कॉम : बॉक्सिंग – 45-48 किग्रा
बजरंग पुनिया : पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती – 65 किग्रा
तेजस्विनी सावंत : 50 मीटर राइफल पोजीसन कार्यक्रम
अनीश भानवल : पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
सुशील कुमार : पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती – 74 किग्रा
हिना सिद्धू : शूटिंग – 25 मी. महिला एयर पिस्टल इवेंट
जीतू राय : शूटिंग – 10 मीटर पुरुषों की एयर पिस्टल इवेंट
राहुल अवारे : पुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग – 57 किग्रा
श्रेयाशी सिंह : शूटिंग – महिला डबल ट्रेप इवेंट
मनु भाकर : शूटिंग – 10 मीटर महिलाओं की एयर पिस्टल
पूनम यादव : भारोत्तोलन – महिला 69 किग्रा
वेंकट राहुल रागाल : भारोत्तोलन – पुरुषों की 85 किग्रा
सतीश कुमार शिवलिंगम : भारोत्तोलन – पुरुषों की 77 किलोग्राम
संजीत चानू : भारोत्तोलन – महिला 53 किग्रा
मिराबाई चैनू : भारोत्तोलन : महिलाएं 48 किग्रा
भारत : बैडमिंटन – मिश्रित टीम
भारत : टेबल टेनिस – पुरुष टीम
भारत : टेबल टेनिस – महिला टीम

No comments:

Post a Comment

Article

Narendra Modi: A Journey of Determination and Leadership

  Narendra Modi: A Journey of Determination and Leadership Narendra Modi, born on September 17, 1950, in Vadnagar, Gujarat, has etched an in...