Tuesday, 15 May 2018

UPSC Recruitment 2018 : 398 Central Police Force (Assistant Commandants)

UPSC Recruitment 2018 - Under Union Public Service Commission (UPSC), there is recruitment for the vacant posts of CRPF : 179, CISF : 84 etc. application are invited online from the desired and eligible candidates for total 398 posts. Its recruitment advertisement/ notification no. is 08/2018-CPF. In respect of this recruitment, the vacant number of posts is 398. Some among the given posts as per rule are reserved for the candidates of different categories. The number of posts may decreased or increased.

ak47exam.blogspot.com

Starting date for online application registration is 25 April, 2018, Date of application Fee deposit is 21 May, 2018 and the last date for the application submission is 21 May, 2018.

For more information as about total no. of posts, age limit, educational qualification, selection process, application fee, important dates, how to apply etc., regarding this recruitment visit the official website of UPSC http://www.upsc.gov.in. On this website online application facility is available.

More and important information for UPSC Recruitment 2018 is given below–

UPSC Recruitment 2018 : 398 Central Police Force (Assistant Commandants) Examination Post
Total Post : 398
Name of Post :
1. BSF : 60
2. CRPF : 179
3. CISF : 84
4. ITBP : 46
5. SSB : 29

Education Qualification : Candidates should have done Bachelor Degree or its equivalent qualification from a recognized university. For Get More Post wise Qualification Details Please See The Advertisement Details Below.

Age Limit : Candidates age should be between 20 to 25 Years as on 01-08-2018.Candidates should be born between 02-08-1993 and not later than 01-08-1998. Upper age relaxation will be given to reserved category as per the organization norms. More details please go to official notification.
Pay Scale : Candidates should go to official website and download official notification for pay scale detail.
Application Fee : For General/OBC Candidates : 200/- & For All Other Candidates (Female/SC/ST) Application Fee is : Nil
Selection Process : All Eligible Candidates will Be Selected Based on Their Performance In Written Exam, Physical Standards/Physical Efficiency Tests, Interview/Personality Test.
How to Apply : All Eligible and Interested candidates may fill the online application through official website http://www.upsc.gov.in before or on 21st May 2018.
Advertisement No. : 08/2018-CPF

Important Dates
Application Online Start : 25 April, 2018
Last Date for Registration : 21 May, 2018
Last Date Fee Payment : 21 May, 2018

Important Links
Official Website : http://www.upsc.gov.in
ak47exam.blogspot.com

Sunday, 13 May 2018

Current Affairs 2018


National (राष्ट्रीय) Current Events,2018
ak47exam.blogspot.com
1. Who assumed charge as the first woman President of Nasscom? – Debjani Ghosh
2. Who has been appointed the Director-General of CISF? – Rajesh Ranjan
3. Who became the first woman lawyer to join the Supreme Court as a judge directly form the Bar? – Justice Indu Malhotra
4. The central government constituted the Defence Planning Committee (DPC) headed by – NSA Ajit Doval
5. ISRO successfully launched the IRNSS-11 satellite which is a – Navigation Satellile
6. Who has been honoured with the Dadasaheb Phalke Award this year? – Vinod Khanna
7. Which company became the second Indian company to scale the $100 billion mark in market capitalisation? – Tata Consultancy Services Ltd.
8. A commemorative stamp has recently been launched to honour an Indian woman cricketer named – Jhulan Goswami
9. भारत की कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्सवादी) का महासचिव अप्रैल 2018 में किसे निर्वाचित किया गया? – सीताराम येचुरी
10. भारत सरकार के गृह-मन्त्रालय ने पूर्वोत्तर के किस राज्य से आफ्स्पा (AFSPA) 1 अप्रैल, 2018 से हटा लिया है? – मेघालय
11. उच्चतम न्यायालय के किस न्यायाधीश के विरुद्ध पद से हटाने के लिए प्रस्ताव अप्रैल 2018 में राज्य सभा में लाया गया? – दीपक मिश्रा (मुख्य न्यायाधीश)
12. इसरो (ISRO) ने 12 अप्रैल, 2018 को कौन-सा नौवहन उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया? – आईआरएनएसएस-II (IRNSS-II)
13. भारतीय वायुसेना का अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास किस नाम से अप्रैल 2018 में किया गया? – गगन शक्ति-2018
14. देश में सुरक्षा हथियारों एवं उत्पादों की सबसे बड़ी प्रदर्शनी डेफ एक्सपो-2018 का आयोजन अप्रैल 2018 में कहां हुआ? – थिरूविंदथाई (कांचीपुरम)
15. भारत के किस रज्ञज्य में मई 2018 में विधान सभा चुनाव आयोजित हो रहे हैं? – कर्नाटक
16. 'विजडेन' पत्रिका के अप्रैल 2018 में प्रकाशित संस्करण में भारत के किस पुरुष एवं महिला खिलाड़ी को वर्ष 2017 के लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है? – विराट कोहली एवं मिताली राज
17. भारत के सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय द्वारा 13 अप्रैल, 2018 को धोषित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म को प्रदान किया गया है? – विलेज रॉकस्टार्स
18. पहली बार प्रारम्भ किए गए ईएसपीएन मल्टी स्पोर्ट पुरस्कारों में भारत के किन पुरुष एवं महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों को वर्ष 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई? – किदाम्बी श्रीकान्त एवं पी.वी. सिंधु
19. किस बालीबुड अभिनेता को अप्रैल 2018 में घोषित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई? – विनोद खन्ना



International (अन्तर्राष्ट्रीय) Current Events 2018
1. Who has been named a Commonwealth Youth ambassador? – Prince Harry of Britain
2. Who has been elected the new President of Cuba? – Miguel Diaz-Canel
3. Whose name has been approved by the US Senate as the NASA Chief? – Jim Bridenstine
4. Which African country changed its name to kingdom of eSwatini? – Swaziland
5. Which country hosted the Commonwealth Heads of Government Meeting, 2018? – The United Kingdom
6. Which country emerged on top of the 2018 World Press Freedom Index? – Norway
7. Where were the 21st Commonwealth Games Organised? – Gold Coast (Australia)
8. रूस में मार्च 2018 में राष्ट्रपति पद के लिए सम्पन्न निर्वाचन में कौन पुन: राष्ट्रपति निर्वाचित हुआ है? – ब्लादिमीर पुतिन
9. 25वीं कॉमनवेल्थ हैड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग (CHOGM) का आयोजन अप्रैल, 2018 में कहां हुआ? – लन्दन
10. गोल्ड कोस्ट 'राष्ट्रमण्डल खेलों में' सर्वाधिक मेडल जीतकर किस राष्ट्र ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया? – आस्ट्रेलिया
11. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन जून 2018 में कहां प्रस्तावित है? – चीन (Oingdao)
12. दक्षिण कोरिया की किस महिला पूर्व राष्ट्रपति को भ्रष्टाचार के मामले में वहां की एक अदालत ने अप्रैल 2018 में 24 वर्ष कारावास की सजा सुनाई? – पार्क ग्युन हे (Park Guen Hye)
13. ब्राजील के किस पूर्व राष्ट्रपति को वहां की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में 12 वर्ष कारावास की सजा अप्रैल 2018 में सुनाई? – लुइज इनासिओ लुला दा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva)
14. भारत के किस पड़ोसी राष्ट्र का पहला प्रोटोटाइप अन्तरिक्ष स्टेशन 2011 में अन्तरिक्ष में रहने के बाद अप्रैल, 2018 में निष्क्रिय होकर प्रशान्त महासागर में गिर गया? – चीन
15. भारत एवं दक्षिण कोरिया के तट रक्षक बलों का संयुक्त अभ्यास चेन्नई, में अप्रैल 2018 में किस नाम से हुआ? – सहयोग-हाइब्लियोग (Sahyog-Hyeoblyeog)
16. क्रिकेट की विजडेन पत्रिका ने अपने अप्रैल 2018 के संस्करण में इंग्लैण्ड की किन तीन महिला खिलाड़ियों को विजडन के वर्ष 2017 के पांच खिलाड़ियों में स्थान दिया है? – आन्या श्रुबसोल, हीथर नाइट, नताली स्कीवर
17. 21वें राष्ट्रमण्डल खेलों में 100 मीटर दौड़ क्रमश: किस पुरुष एवं महिला ने अप्रैल 2018 में जीती? – अकानी सिमबाइन व मिशेल ली अहाये
18. तमिल स्टार धनुष द्वारा अभिनीत फ्रांस एवं भारत के संयुक्त प्रोडक्शन में बनी किस फिल्म को कान्स फिल्म महोत्सव में सम्मिलित किया गया है? – द एक्स्ट्राऑर्डीनरी जर्नी ऑफ द फकीर
19. अमरीका, फ्रांस, ब्रिटेन ने किस राष्ट्र पर 14 अप्रैल, 2018 को 100 से अधिक मिसाइले ​दागीं? – सीरिया
ak47exam.blogspot.com

Saturday, 12 May 2018

Adolf Hitler Biography Dictator, Military Leader (1889–1945)

Adolf Hitler 

Biography

Dictator, Military Leader (1889–1945)
ak47exam.blogspot.com

               


Adolf Hitler was the leader of Nazi Germany from 1934 to 1945. He initiated fascist policies that led to World War II and the deaths of at least 11 million people, including the mass murder of an estimated 6 million Jews.

Who Was Adolf Hitler?

Adolf Hitler (April 20, 1889 to April 30, 1945) was chancellor of Germany from 1933 to 1945, serving as dictator and leader of the Nazi party, or National Socialist German Workers Party, for the bulk of his time in power. Hitler’s policies precipitated World War II and led to the genocide known as the Holocaust, which resulted in the deaths of some six million Jews and another five million noncombatants. With defeat on the horizon, Hitler committed suicide with wife Eva Braun on April 30, 1945, in his Berlin bunker.

Birthday

Adolf Hitler was born in Braunau am Inn, Austria, on April 20, 1889.

Family

The fourth of six children, Adolf Hitler was born to Alois Hitler and Klara Polzl. As a child, Hitler clashed frequently with his emotionally harsh father, who also didn't approve of his son's later interest in fine art as a career. Following the death of his younger brother, Edmund, in 1900, Hitler became detached and introverted. 

Early Life and Painting

Hitler showed an early interest in German nationalism, rejecting the authority of Austria-Hungary. This nationalism would become the motivating force of Hitler's life.
In 1903, Hitler’s father died suddenly. Two years later, Adolf's mother allowed her son to drop out of school. After her death in December 1907, Hitler moved to Vienna and worked as a casual laborer and watercolor painter. Hitler applied to the Academy of Fine Arts twice and was rejected both times. Lacking money outside of an orphan's pension and funds from selling postcards, he stayed in homeless shelters. Hitler later pointed to these years as the time when he first cultivated his anti-Semitism, though there is some debate about this account.
In 1913, Hitler relocated to Munich. At the outbreak of World War I, he applied to serve in the German army. He was accepted in August 1914, though he was still an Austrian citizen. Although Hitler spent much of his time away from the front lines (with some reports that his recollections of his time on the field were generally exaggerated), he was present at a number of significant battles and was wounded at the Somme. He was decorated for bravery, receiving the Iron Cross First Class and the Black Wound Badge.
Hitler became embittered over the collapse of the war effort. The experience reinforced his passionate German patriotism, and he was shocked by Germany's surrender in 1918. Like other German nationalists, he purportedly believed that the German army had been betrayed by civilian leaders and Marxists. He found the Treaty of Versailles degrading, particularly the demilitarization of the Rhineland and the stipulation that Germany accept responsibility for starting the war.

Hitler and the Nazis

After World War I, Hitler returned to Munich and continued to work for the German military. As an intelligence officer, he monitored the activities of the German Workers’ Party (DAP) and adopted many of the anti-Semitic, nationalist and anti-Marxist ideas of party founder Anton Drexler. In September 1919, Hitler joined the DAP, which changed its name to the Nationalsozialistische Deutsche Arbeiterpartei(NSDAP) — often abbreviated to Nazi.
Hitler personally designed the Nazi party banner, appropriating the swastika symbol and placing it in a white circle on a red background. He soon gained notoriety for his vitriolic speeches against the Treaty of Versailles, rival politicians, Marxists and Jews. In 1921, Hitler replaced Drexler as the Nazi party chairman.

Hitler's fervid beer-hall speeches began attracting regular audiences. Early followers included army captain Ernst Rohm, the head of the Nazi paramilitary organization the Sturmabteilung (SA), which protected meetings and frequently attacked political opponents.

Beer Hall Putsch

On November 8, 1923, Hitler and the SA stormed a public meeting featuring Bavarian prime minister Gustav Kahr at a large beer hall in Munich. Hitler announced that the national revolution had begun and declared the formation of a new government. After a short struggle that led to several deaths, the coup known as the "Beer Hall Putsch" failed. Hitler was arrested and tried for high treason and sentenced to nine months in prison.

Hitler’s Book, 'Mein Kampf'

During Hitler’s nine months in prison in 1924, he dictated most of the first volume of his autobiographical book and political manifesto, Mein Kampf ("My Struggle"), to his deputy, Rudolf Hess. The first volume was published in 1925, and a second volume came out in 1927. It was abridged and translated into 11 languages, selling more than five million copies by 1939. A work of propaganda and falsehoods, the book laid out Hitler's plans for transforming German society into one based on race.
In the first volume, Hitler shared his Anti-Semitic, pro-Aryan worldview along with his sense of “betrayal” at the outcome of World War I, calling for revenge against France and expansion eastward into Russia. The second volume outlined his plan to gain and maintain power. While often illogical and full of grammatical errors, Mein Kampf was provocative and subversive, making it appealing to the many Germans who felt displaced at the end of World War I.

Rise to Power

With millions unemployed, the Great Depression in Germany provided a political opportunity for Hitler. Germans were ambivalent to the parliamentary republic and increasingly open to extremist options. In 1932, Hitler ran against 84-year-old Paul von Hindenburg for the presidency. Hitler came in second in both rounds of the election, garnering more than 36 percent of the vote in the final count. The results established Hitler as a strong force in German politics. Hindenburg reluctantly agreed to appoint Hitler as chancellor in order to promote political balance.
Hitler used his position as chancellor to form a de facto legal dictatorship. The Reichstag Fire Decree, announced after a suspicious fire at parliament, suspended basic rights and allowed detention without trial. Hitler also engineered the passage of the Enabling Act, which gave his cabinet full legislative powers for a period of four years and allowed for deviations from the constitution.
Having achieved full control over the legislative and executive branches of government, Hitler and his political allies embarked on a systematic suppression of the remaining political opposition. By the end of June, the other parties had been intimidated into disbanding. On July 14, 1933, Hitler's Nazi Party was declared the only legal political party in Germany. In October of that year, Hitler ordered Germany's withdrawal from the League of Nations.
Military opposition was also punished. The demands of the SA for more political and military power led to the Night of the Long Knives, which took place from June 30 to July 2, 1934. Rohm, a perceived rival, and other SA leaders, along with a number of Hitler's political enemies, were rounded up and shot.
The day before Hindenburg's death in August 1934, the cabinet had enacted a law abolishing the office of president, combining its powers with those of the chancellor. Hitler thus became head of state as well as head of government and was formally named leader and chancellor. As head of state, Hitler became supreme commander of the armed forces.

Hitler as a Vegan

Hitler’s self-imposed dietary restrictions included abstinence from alcohol and meat (or veganism). Fueled by fanaticism over what he believed was a superior Aryan race, he encouraged Germans to keep their bodies pure of any intoxicating or unclean substances and promoted anti-smoking campaigns across the country.

Hitler’s Laws and Regulations Against Jews

From 1933 until the start of the war in 1939, Hitler and his Nazi regime instituted hundreds of laws and regulations to restrict and exclude Jews in society. These Anti-Semitic laws were issued throughout all levels of government, making good on the Nazis’ pledge to persecute Jews.


On April 1, 1933, Hitler implemented a national boycott of Jewish businesses. This was followed by the “Law for the Restoration of the Professional Civil Service" of April 7, 1933, which excluded Jews from state service. The law was a Nazi implementation of the Aryan Paragraph, which called for the exclusion of Jews and non-Aryans from organizations, employment and eventually all aspects of public life.
Additional legislation restricted the number of Jewish students at schools and universities, limited Jews working in medical and legal professions, and revoked the licenses of Jewish tax consultants. The Main Office for Press and Propaganda of the German Student Union also called for "Action Against the Un-German Spirit,” prompting students to burn more than 25,000 “Un-German” books, ushering in an era of censorship and Nazi propaganda. By 1934, Jewish actors were forbidden from performing in film or in the theater.
On September 15, 1935, the Reichstag introduced the Nuremberg Laws, which defined a "Jew" as anyone with three or four grandparents who were Jewish, regardless of whether the person considered themselves Jewish or observed the religion. The Nuremberg Laws also set forth the "Law for the Protection of German Blood and German Honour," which banned marriage between non-Jewish and Jewish Germans; and the Reich Citizenship Law, which deprived "non-Aryans" of the benefits of German citizenship.
In 1936, Hitler and his regime muted their Anti-Semitic rhetoric and actions when Germany hosted the Winter and Summer Olympic Games, in an effort to avoid criticism on the world stage and a negative impact on tourism.
After the Olympics, the Nazi persecution of Jews intensified with the continued "Aryanization" of Jewish businesses, which involved the firing of Jewish workers and takeover by non-Jewish owners. The Nazis continued to segregate Jews from German society, banning them from public school, universities, theaters, sports events and "Aryan" zones. Jewish doctors were also barred from treating "Aryan" patients. Jews were required to carry identity cards and, in the fall of 1938, Jewish people had to have their passports stamped with a "J."
On November 9 and 10, 1938, a wave of violent anti-Jewish pogroms swept Germany, Austria and parts of the Sudetenland. Nazis destroyed synagogues and vandalized Jewish homes, schools and businesses. Close to 100 Jews were murdered. Called Kristallnacht, the "Night of Crystal" or the "Night of Broken Glass," referring to the broken glass left in the wake of the destruction, it escalated the Nazi persecution of Jews to another level of brutality and violence. Almost 30,000 Jewish men were arrested and sent to concentration camps, signaling more horrors to come.

Persecution of Homosexuals and People with Disabilities

Hitler's eugenic policies also targeted children with physical and developmental disabilities, later authorizing a euthanasia program for disabled adults. His regime also persecuted homosexuals, arresting an estimated 100,000 men from 1933 to 1945, some of whom were imprisoned or sent to concentration camps. At the camps, gay prisoners were forced to wear pink triangles to identify their homosexuality, which Nazis considered a crime and a disease.

The Holocaust and Concentration Camps

Between the start of World War II, in 1939, and its end, in 1945, Nazis and their collaborators were responsible for the deaths of at least one million noncombatants, including about six million Jews, representing two-thirds of the Jewish population in Europe. As part of Hitler's "Final Solution," the genocide enacted by the regime would come to be known as the Holocaust
Deaths and mass executions took place in concentration and extermination camps including Auschwitz-Birkenau, Bergen-Belsen, Dachau and Treblinka, among many others. Other persecuted groups included Poles, communists, homosexuals, Jehovah's Witnesses and trade unionists. Prisoners were used as forced laborers for SS construction projects, and in some instances they were forced to build and expand concentration camps. They were subject to starvation, torture and horrific brutalities, including having to endure gruesome and painful medical experiments.
Hitler probably never visited the concentration camps and did not speak publicly about the mass killings. However Germans documented the atrocities committed at the camps on paper and in films.

World War II

In 1938, Hitler, along with several other European leaders, signed the Munich Agreement. The treaty ceded the Sudetenland districts to Germany, reversing part of the Versailles Treaty. As a result of the summit, Hitler was named Timemagazine's Man of the Year for 1938.
This diplomatic win only whetted his appetite for a renewed German dominance. On September 1, 1939, Germany invaded Poland, sparking the beginning of World War II. In response, Britain and France declared war on Germany two days later.
In 1940 Hitler escalated his military activities, invading Norway, Denmark, France, Luxembourg, the Netherlands and Belgium. By July, Hitler ordered bombing raids on the United Kingdom, with the goal of invasion. Germany’s formal alliance with Japan and Italy, known collectively as the Axis powers, was agreed upon toward the end of September to deter the United States from supporting and protecting the British.
On June 22, 1941, Hitler violated the 1939 non-aggression pact with Joseph Stalin, sending a massive army of German troops into the Soviet Union. The invading force seized a huge area of Russia before Hitler temporarily halted the invasion and diverted forces to encircle Leningrad and Kiev. The pause allowed the Red Army to regroup and conduct a counter-offensive attack, and the German advance was stopped outside Moscow in December 1941.
On December 7, Japan attacked Pearl Harbor in Hawaii. Honoring the alliance with Japan, Hitler was now at war against the Allied powers, a coalition that included Britain, the world's largest empire, led by Prime Minister Winston Churchill; the United States, the world's greatest financial power, led by President Franklin D. Roosevelt; and the Soviet Union, which had the world's largest army, commanded by Stalin.
Though initially hoping that he could play the Allies off of one another, Hitler's military judgment became increasingly erratic, and the Axis powers could not sustain his aggressive and expansive war. In late 1942, German forces failed to seize the Suez Canal, leading to the loss of German control over North Africa. The German army also suffered defeats at the Battle of Stalingrad (1942-43), seen as a turning point in the war, and the Battle of Kursk (1943).
On June 6, 1944, on what would come to be known as D-Day, the Western Allied armies landed in northern France. As a result of these significant setbacks, many German officers concluded that defeat was inevitable and that Hitler's continued rule would result in the destruction of the country. Organized efforts to assassinate the dictator gained traction, and opponents came close in 1944 with the notorious July Plot, though it ultimately proved unsuccessful..

How and When Did Hitler Die?

By early 1945, Hitler realized that Germany was going to lose the war. The Soviets had driven the German army back into Western Europe and the Allies were advancing into Germany from the west. At midnight, going into April 29, 1945, Hitler married his girlfriend, Eva Braun, in a small civil ceremony in his Berlin bunker. Around this time, Hitler was informed of the execution of Italian dictator Benito Mussolini. Afraid of falling into the hands of enemy troops, Hitler and Braun committed suicide the day after their wedding, on April 30, 1945. Their bodies were carried to a bombed-out area outside of the Reich Chancellery, where they were burned.
Berlin fell on May 2, 1945. Five days later, on May 7, 1945, Germany surrendered unconditionally to the Allies.

After Hitler’s Death

Hitler's political programs brought about a world war, leaving behind a devastated and impoverished Eastern and Central Europe, including Germany. His policies inflicted human suffering on an unprecedented scale and resulted in the death of tens of millions of people, including more than 20 million in the Soviet Union and six million Jews in Europe. Hitler's defeat marked the end of Germany's dominance in European history and the defeat of fascism. A new ideological global conflict, the Cold War, emerged in the aftermath of the devastating violence of World War II.
ak47exam.blogspot.com

Saturday, 5 May 2018

Current Affairs and GK in Hindi - 2018

1. हाल ही में इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – अबिये अहमद
2. किस देश ने दक्षिण सागर में अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया? – चीन
3. हाल ही में किस देश में 1,372 रोबोट ने मिलकर सर्वाधिक रोबोट के एकसाथ डांस करने का नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है? – इटली
4. किस समुदाय को अलग धर्म का दर्जा नहीं देने की घोषणा की? – लिंगायत
5. किस देश ने भारत द्वारा उपहार में दिए गए दो नेवी हेलीकॉप्टर्स में से एक वापस करने का फैसला किया है? – मालदीव
6. गुजरात सरकार ने हाल ही में किसे वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है? – अहमद पटेल
7. भारत और किस देश के बीच पहली बार कंटेनर ट्रेन का परीक्षण शुरू हो गया? – बांग्लादेश
8. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा वित्त निगम की शुरुआत की? – बिहार
9. अक्कुयु में तुर्की का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस देश द्वारा विकसित किया जाएगा? – रूस
10. अमेरिका द्वारा लगाए गये प्रतिबंधों के बावजूद भारत किस देश से एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम खरीदने की तैयारी में है? – रूस
11. ‘उड़ान-आरसीएस’ योजना के तहत किस स्थान से 21वें हवाई अड्डे के रूप में एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू हो गया है? – पठानकोट
12. किस देश की नेशनल असेंबली ने विवादास्पद आव्रजन कानून पारित किया है? – फ्रांस
13. किस राज्य में भारत का पहला बहुउद्देशीय ‘वन धन विकास केंद्र’ स्थापित किया गया है? – छत्तीसगढ़
14. किस देश ने मध्य पूर्व क्षेत्र के पहली बार महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा की घोषणा की है? – कतर
15. हाल ही में किस स्थान पर देश के सबसे शक्तिशाली रेल इंजन का उद्घाटन किया गया? – मधेपुरा
16. कैबिनेट ने संविधान की 5वीं अनुसूची के तहत किस राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा को मंजूरी प्रदान की? – राजस्थान
17. किस देश ने सीरिया गैस हमले की यूएन जांच का अमेरिकी प्रस्ताव ठुकराया? – रूस
18. किसे हाल ही में नासकॉम का चेयरमैन बनाया गया? – रिशाद प्रेमजी
19. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान से “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” का आह्वान किया? – मोतिहारी (बिहार)
20. इसरो द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किये गये नैविगेशन सेटेलाईट का क्या नाम है? – आईआरएनएसएस-1आई
21. किस राज्य में जनजातीय कल्याण के लिए 'क्वेस्ट' पहल की शुरूआत की गयी है? – महाराष्ट्र
22. भारत ने किस देश के साथ नाविकों के सामर्थ्य को मान्यता देने से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? – दक्षिण कोरिया
23. मंगल ग्रह की सतह का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा किस मिशन की घोषणा की गई? – इनसाइट मिशन
24. किस संस्था ने अखिल भारतीय आघार पर तरल क्लोरीन के लिए पहला लाइसेंस दिया? – भारतीय मानक ब्यूरो
25. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने किस पूर्व प्रधानमंत्री को राजनीति हेतु आजीवन अयोग्य घोषित किया? – नवाज शरीफ
26. भारत के किस शहर में ‘इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2018’ का दूसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा है? – नई दिल्ली
27. किस देश ने 700 किलोमीटर रेंज वाली बाबर मिसाइल का सफल परीक्षण किया? – पाकिस्तान
28. पुलित्ज़र पुरस्कार  2018 में किस समाचार पत्र को सवश्रेष्ठ जर्नलिज्म अवार्ड प्रदान किया गया? – न्यूयॉर्क टाइम्स
29. किस शिक्षण संस्थान द्वारा किये गये शोध से पता चला कि सिंधु घाटी सभ्यता का अंत 900 वर्ष के सूखे के कारण हुआ था? – आईआईटी खड़गपुर
30. भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास का क्या नाम है? – गगन शक्ति 2018
31. चीन में किस स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई? – वुहान
32. राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए राष्ट्रीय परिषद् की पहली बैठक कहां पर आयोजित की गई? – दिल्ली
33. 50 मिलियन यूरो मानवतावादी सहायता की घोषणा किस देश ने सीरिया के लिए  की है? – फ्रांस
34. किस देश में हाल ही में 35 वर्षों में पहला सिनेमाघर खोला गया? – सऊदी अरब
35. हाल ही में किसे क्यूबा का राष्ट्रपति चयनित किया गया? – मिगेल डियाज़
36. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में गठित रक्षा योजना समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? – अजीत डोवाल
37. भारत सरकार ने विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किस कार्यक्रम की शुरुआत की? – स्टडी इन इंडिया
38. हाल ही में किस देश में राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक अर्थात चोगम का आयोजन किया गया? – ब्रिटेन
39. फॉर्च्यून की वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट लीडर्स ऑफ 2018 सूची में मुकेश अंबानी कितने नम्बर पर हैं? – 24वें
40. हाल ही में अफ़्रीकी देश स्वाज़ीलैंड ने अपना नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की? – द किंगडम ऑफ इस्वातिनी
41. किस राज्य को सर्वाधिक फिल्मन अनुकूल राज्य पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया? – मध्य प्रदेश
42. हाल ही में किस देश ने घोषणा की कि उनके देश के जहाज विवादित दक्षिणी चीन सागर से होकर गुजरेंगे? – ऑस्ट्रेलिया
43. विश्व की सबसे उम्रदराज महिला का क्या नाम था जिनका हाल ही में 117 वर्ष की आयु में जापान में निधन हो गया? – नबी ताजिमा
44. हाल ही में मेकोंग नदी में पहली बार किस प्रजाति की जनसंख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई? – डॉल्फिन
45. किस राज्य की सरकार मज़दूरों के बच्चों की पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा का खर्च उठाएगी? – मध्य प्रदेश

Tuesday, 1 May 2018

महात्मा गांधी

                         
महात्मा गांधी
(2 अक्टूबर 1869 - 30 जनवरी 1948)
ak47exam.blogspot.com


आइए जानते हैं महात्मा गांधी के बारे में -



● जन्म: 2 अक्टूबर, 1869, पोरबंदर, काठियावाड़ एजेंसी (अब गुजरात)



● मृत्यु: 30 जनवरी 1948, दिल्ली



● कार्य/उपलब्धियां: सतंत्रता आन्दोलन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई



महात्मा गांधी के नाम से मशहूर मोहनदास करमचंद गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक नेता थे। सत्याग्रह और अहिंसा के सिद्धान्तो पर चलकर उन्होंने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इन सिद्धांतों ने पूरी दुनिया में लोगों को नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें भारत का राष्ट्रपिता भी कहा जाता है। सुभाष चन्द्र बोस ने वर्ष 1944 में रंगून रेडियो से गान्धी जी के नाम जारी प्रसारण में उन्हें ‘राष्ट्रपिता’ कहकर सम्बोधित किया था।

महात्मा गाँधी समुच्च मानव जाति के लिए मिशाल हैं। उन्होंने हर परिस्थिति में अहिंसा और सत्य का पालन किया और लोगों से भी इनका पालन करने के लिये कहा। उन्होंने अपना जीवन सदाचार में गुजारा। वह सदैव परम्परागत भारतीय पोशाक धोती व सूत से बनी शाल पहनते थे। सदैव शाकाहारी भोजन खाने वाले इस महापुरुष ने आत्मशुद्धि के लिये कई बार लम्बे उपवास भी रक्खे।

सन 1915 में भारत वापस आने से पहले गान्धी ने एक प्रवासी वकील के रूप में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के लोगों के नागरिक अधिकारों के लिये संघर्ष किया। भारत आकर उन्होंने समूचे देश का भ्रमण किया और  किसानों, मजदूरों और श्रमिकों को भारी भूमि कर और भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष करने के लिये एकजुट किया। सन 1921 में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बागडोर संभाली और अपने कार्यों से देश के राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को प्रभावित किया। उन्होंने सन 1930 में नमक सत्याग्रह और इसके बाद 1942 में ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन से खासी प्रसिद्धि प्राप्त की। भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान कई मौकों पर गाँधी जी कई वर्षों तक उन्हें जेल में भी रहे।



● प्रारंभिक जीवन



मोहनदास करमचन्द गान्धी का जन्म भारत में गुजरात के एक तटीय शहर पोरबंदर में 2 अक्टूबर सन् 1869 को हुआ था। उनके पिता करमचन्द गान्धी ब्रिटिश राज के समय काठियावाड़ की एक छोटी सी रियासत (पोरबंदर) के दीवान थे। मोहनदास की माता पुतलीबाई परनामी वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखती थीं और अत्यधिक धार्मिक प्रवित्ति की थीं जिसका प्रभाव युवा मोहनदास पड़ा और इन्ही मूल्यों ने आगे चलकर उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। वह नियमित रूप से व्रत रखती थीं और परिवार में किसी के बीमार पड़ने पर उसकी सेवा सुश्रुषा में दिन-रात एक कर देती थीं। इस प्रकार मोहनदास ने स्वाभाविक रूप से अहिंसा,  शाकाहार,  आत्मशुद्धि के लिए व्रत और विभिन्न धर्मों और पंथों को मानने वालों के बीच परस्पर सहिष्णुता को अपनाया।

सन 1883 में साढे 13 साल की उम्र में ही उनका विवाह 14 साल की कस्तूरबा से करा दिया गया। जब मोहनदास 15 वर्ष के थे तब इनकी पहली सन्तान ने जन्म लिया लेकिन वह केवल कुछ दिन ही जीवित रही। उनके पिता करमचन्द गाँधी भी इसी साल (1885) में चल बसे। बाद में मोहनदास और कस्तूरबा के चार सन्तान हुईं – हरीलाल गान्धी (1888), मणिलाल गान्धी (1892), रामदास गान्धी (1897) और देवदास गांधी (1900)।

उनकी मिडिल स्कूल की शिक्षा पोरबंदर में और हाई स्कूल की शिक्षा राजकोट में हुई। शैक्षणिक स्तर पर मोहनदास एक औसत छात्र ही रहे। सन 1887 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा अहमदाबाद से उत्तीर्ण की। इसके बाद मोहनदास ने भावनगर के शामलदास कॉलेज में दाखिला लिया पर ख़राब स्वास्थ्य और गृह वियोग के कारण वह अप्रसन्न ही रहे और कॉलेज छोड़कर पोरबंदर वापस चले गए।
● विदेश में शिक्षा और वकालत



मोहनदास अपने परिवार में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे थे इसलिए उनके परिवार वाले ऐसा मानते थे कि वह अपने पिता और चाचा का उत्तराधिकारी (दीवान) बन सकते थे। उनके एक परिवारक मित्र मावजी दवे ने ऐसी सलाह दी कि एक बार मोहनदास लन्दन से बैरिस्टर बन जाएँ तो उनको आसानी से दीवान की पदवी मिल सकती थी। उनकी माता पुतलीबाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने उनके विदेश जाने के विचार का विरोध किया पर मोहनदास के आस्वासन पर राज़ी हो गए। वर्ष 1888 में मोहनदास यूनिवर्सिटी कॉलेज लन्दन में कानून की पढाई करने और बैरिस्टर बनने के लिये इंग्लैंड चले गये। अपने माँ को दिए गए वचन के अनुसार ही उन्होंने लन्दन में अपना वक़्त गुजारा। वहां उन्हें शाकाहारी खाने से सम्बंधित बहुत कठिनाई हुई और शुरूआती दिनो में कई बार भूखे ही रहना पड़ता था। धीरे-धीरे उन्होंने शाकाहारी भोजन वाले रेस्टोरेंट्स के बारे में पता लगा लिया। इसके बाद उन्होंने ‘वेजीटेरियन सोसाइटी’ की सदस्यता भी ग्रहण कर ली। इस सोसाइटी के कुछ सदस्य थियोसोफिकल सोसाइटी के सदस्य भी थे और उन्होंने मोहनदास को गीता पढने का सुझाव दिया।

जून 1891 में गाँधी भारत लौट गए और वहां जाकर उन्हें अपनी मां के मौत के बारे में पता चला। उन्होंने बॉम्बे में वकालत की शुरुआत की पर उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद वो राजकोट चले गए जहाँ उन्होंने जरूरतमन्दों के लिये मुकदमे की अर्जियाँ लिखने का कार्य शुरू कर दिया परन्तु कुछ समय बाद उन्हें यह काम भी छोड़ना पड़ा।

आख़िरकार सन् 1893 में एक भारतीय फर्म से नेटल (दक्षिण अफ्रीका) में एक वर्ष के करार पर वकालत का कार्य  स्वीकार कर लिया।



● गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका में (1893-1914)



गाँधी 24 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका पहुंचे। वह प्रिटोरिया स्थित कुछ भारतीय व्यापारियों के न्यायिक सलाहकार के तौर पर वहां गए थे। उन्होंने अपने जीवन के 21 साल दक्षिण अफ्रीका में बिताये जहाँ उनके राजनैतिक विचार और नेतृत्व कौशल का विकास हुआ। दक्षिण अफ्रीका में उनको गंभीर नस्ली भेदभाव का सामना करना पड़ा। एक बार ट्रेन में प्रथम श्रेणी कोच की वैध टिकट होने के बाद तीसरी श्रेणी के डिब्बे में जाने से इन्कार करने के कारण उन्हें ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया। ये सारी घटनाएँ उनके के जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ बन गईं और मौजूदा सामाजिक और राजनैतिक अन्याय के प्रति जागरुकता का कारण बनीं। दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों पर हो रहे अन्याय को देखते हुए उनके मन में ब्रिटिश साम्राज्य के अन्तर्गत भारतियों के सम्मान तथा स्वयं अपनी पहचान से सम्बंधित प्रश्न उठने लगे।

दक्षिण अफ्रीका में गाँधी जी ने भारतियों को अपने राजनैतिक और सामाजिक अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारतियों की नागरिकता सम्बंधित मुद्दे को भी दक्षिण अफ़्रीकी सरकार के सामने उठाया और सन 1906 के ज़ुलु युद्ध में भारतीयों को भर्ती करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रेरित किया। गाँधी के अनुसार अपनी नागरिकता के दावों को कानूनी जामा पहनाने के लिए भारतीयों को ब्रिटिश युद्ध प्रयासों में सहयोग देना चाहिए।



● भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का संघर्ष (1916-1945)



वर्ष 1914 में गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस लौट आये। इस समय तक गांधी एक राष्ट्रवादी नेता और संयोजक के रूप में प्रतिष्ठित हो चुके थे। वह उदारवादी कांग्रेस नेता गोपाल कृष्ण गोखले के कहने पर भारत आये थे और शुरूआती दौर में गाँधी के विचार बहुत हद तक गोखले के विचारों से प्रभावित थे। प्रारंभ में गाँधी ने देश के विभिन्न भागों का दौरा किया और राजनैतिक,
आर्थिक और सामाजिक मुद्दों को समझने की कोशिश की।

● चम्पारण और खेड़ा सत्याग्रह



बिहार के चम्पारण और गुजरात के खेड़ा में हुए आंदोलनों ने गाँधी को भारत में पहली राजनैतिक सफलता दिलाई। चंपारण में ब्रिटिश ज़मींदार किसानों को खाद्य फसलों की बजाए नील की खेती करने के लिए मजबूर करते थे और सस्ते मूल्य पर फसल खरीदते थे जिससे किसानों की स्थिति बदतर होती जा रही थी।  इस कारण वे अत्यधिक गरीबी से घिर गए। एक विनाशकारी अकाल के बाद अंग्रेजी सरकार ने दमनकारी कर लगा दिए जिनका बोझ दिन प्रतिदिन बढता ही गया। कुल मिलाकर  स्थिति बहुत निराशाजनक थी। गांधीजी ने गांधी जी ने जमींदारों के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन और हड़तालों का नेतृत्व किया जिसके बाद गरीब और किसानों की मांगों को माना गया।

सन 1918 में गुजरात स्थित खेड़ा बाढ़ और सूखे की चपेट में आ गया था जिसके कारण किसान और गरीबों की स्थिति बद्तर हो गयी और लोग कर माफ़ी की मांग करने लगे। खेड़ा में गाँधी जी के मार्गदर्शन में सरदार पटेल ने अंग्रेजों के साथ इस समस्या पर विचार विमर्श के लिए किसानों का नेतृत्व किया। इसके बाद अंग्रेजों ने राजस्व संग्रहण से मुक्ति देकर सभी कैदियों को रिहा कर दिया। इस प्रकार चंपारण और खेड़ा के बाद गांधी की ख्याति देश भर में फैल गई और वह स्वतंत्रता आन्दोलन के एक महत्वपूर्ण नेता बनकर उभरे।



● खिलाफत आन्दोलन



कांग्रेस के अन्दर और मुस्लिमों के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाने का मौका गाँधी जी को खिलाफत आन्दोलन के जरिये मिला। खिलाफत एक विश्वव्यापी आन्दोलन था जिसके द्वारा खलीफा के गिरते प्रभुत्व का विरोध सारी दुनिया के मुसलमानों द्वारा किया जा रहा था। प्रथम विश्व युद्ध में पराजित होने के बाद ओटोमन साम्राज्य विखंडित कर दिया गया था जिसके कारण मुसलमानों को अपने धर्म और धार्मिक स्थलों के सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई थी। भारत में खिलाफत का नेतृत्व ‘आल इंडिया मुस्लिम कांफ्रेंस’ द्वारा किया जा रहा था। धीरे-धीरे गाँधी इसके मुख्य प्रवक्ता बन गए। भारतीय मुसलमानों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए उन्होंने अंग्रेजों द्वारा दिए सम्मान और मैडल वापस कर दिया। इसके बाद गाँधी न सिर्फ कांग्रेस बल्कि देश के एकमात्र ऐसे नेता बन गए जिसका प्रभाव विभिन्न समुदायों के लोगों पर था।



● असहयोग आन्दोलन



गाँधी जी का मानना था की भारत में अंग्रेजी हुकुमत भारतियों के सहयोग से ही संभव हो पाई थी और अगर हम सब मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ हर बात पर असहयोग करें तो आजादी संभव है। गाँधी जी की बढती लोकप्रियता ने उन्हें कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता बना दिया था और अब वह इस स्थिति में थे कि अंग्रेजों के विरुद्ध असहयोग, अहिंसा तथा शांतिपूर्ण प्रतिकार जैसे अस्त्रों का प्रयोग कर सकें। इसी बीच जलियावांला नरसंहार ने देश को भारी आघात पहुंचाया जिससे जनता में क्रोध और हिंसा की ज्वाला भड़क उठी थी।

गांधी जी ने स्वदेशी नीति का आह्वान किया जिसमें विदेशी वस्तुओं विशेषकर अंग्रेजी वस्तुओं का बहिष्कार करना था। उनका कहना था कि सभी भारतीय अंग्रेजों द्वारा बनाए वस्त्रों की अपेक्षा हमारे अपने लोगों द्वारा हाथ से बनाई गई खादी पहनें। उन्होंने पुरूषों और महिलाओं को प्रतिदिन सूत कातने के लिए कहा। इसके अलावा महात्मा गाँधी ने ब्रिटेन की शैक्षिक संस्थाओं और अदालतों का बहिष्कार, सरकारी नौकरियों को छोड़ने तथा अंग्रेजी सरकार से मिले तमगों और सम्मान को वापस लौटाने का भी अनुरोध किया।

असहयोग आन्दोलन को अपार सफलता मिल रही थी जिससे समाज के सभी वर्गों में जोश और भागीदारी बढ गई लेकिन फरवरी 1922 में इसका अंत चौरी-चौरा कांड के साथ हो गया। इस हिंसक घटना के बाद गांधी जी ने असहयोग आंदोलन को वापस ले लिया। उन्हें गिरफ्तार कर राजद्रोह का मुकदमा चलाया गया जिसमें उन्हें छह साल कैद की सजा सुनाई गयी। ख़राब स्वास्थ्य के चलते उन्हें फरवरी 1924 में सरकार ने रिहा कर दिया।



● स्वराज और नमक सत्याग्रह



असहयोग आन्दोलन के दौरान गिरफ़्तारी के बाद गांधी जी फरवरी 1924 में रिहा हुए और सन 1928 तक सक्रिय राजनीति से दूर ही रहे। इस दौरान वह स्वराज पार्टी और कांग्रेस के बीच मनमुटाव को कम करने में लगे रहे और इसके अतिरिक्त अस्पृश्यता, शराब, अज्ञानता और गरीबी के खिलाफ भी लड़ते रहे।

इसी समय अंग्रेजी सरकार ने सर जॉन साइमन के नेतृत्व में भारत के लिए एक नया संवेधानिक सुधार आयोग बनाया पर उसका एक भी सदस्य भारतीय नहीं था जिसके कारण भारतीय राजनैतिक दलों ने इसका बहिष्कार किया। इसके पश्चात दिसम्बर 1928 के कलकत्ता अधिवेशन में गांधी जी ने अंग्रेजी हुकुमत को भारतीय साम्राज्य को सत्ता प्रदान करने के लिए कहा और ऐसा न करने पर देश की आजादी के लिए असहयोग आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा। अंग्रेजों द्वारा कोई जवाब नहीं मिलने पर 31 दिसम्बर 1929 को लाहौर में भारत का झंडा फहराया गया और कांग्रेस ने 26 जनवरी 1930 का दिन भारतीय स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया। इसके पश्चात गांधी जी ने सरकार द्वारा नमक पर कर लगाए जाने के विरोध में नमक सत्याग्रह चलाया जिसके अंतर्गत उन्होंने 12 मार्च से 6 अप्रेल तक अहमदाबाद से दांडी, गुजरात, तक लगभग 388 किलोमीटर की यात्रा की। इस यात्रा का उद्देश्य स्वयं नमक उत्पन्न करना था। इस यात्रा में हजारों की संख्‍या में भारतीयों ने भाग लिया और अंग्रेजी सरकार को विचलित करने में सफल रहे। इस दौरान सरकार ने लगभग 60 हज़ार से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

इसके बाद लार्ड इरविन के प्रतिनिधित्व वाली सरकार ने गांधी जी के साथ विचार-विमर्श करने का निर्णय लिया जिसके फलस्वरूप गांधी-इरविन संधि पर मार्च 1931 में हस्ताक्षर हुए। गांधी-इरविन संधि के तहत ब्रिटिश सरकार ने सभी राजनैतिक कैदियों को रिहा करने के लिए सहमति दे दी। इस समझौते के परिणामस्वरूप गांधी कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में लंदन में आयोजित गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया परन्तु यह सम्मेलन कांग्रेस और दूसरे राष्ट्रवादियों के लिए घोर निराशाजनक रहा। इसके बाद गांधी फिर से गिरफ्तार कर लिए गए और सरकार ने राष्ट्रवादी आन्दोलन को कुचलने की कोशिश की।

1934 में गांधी ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों के स्थान पर अब ‘रचनात्मक कार्यक्रमों’ के माध्यम से ‘सबसे निचले स्तर से’ राष्ट्र के निर्माण पर अपना ध्यान लगाया। उन्होंने ग्रामीण भारत को शिक्षित करने, छुआछूत के ख़िलाफ़ आन्दोलन जारी रखने, कताई, बुनाई और अन्य कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने और लोगों की आवश्यकताओं के अनुकूल शिक्षा प्रणाली बनाने का काम शुरू किया।



● हरिजन आंदोलन



दलित नेता बी आर अम्बेडकर की कोशिशों के परिणामस्वरूप अँगरेज़ सरकार ने अछूतों के लिए एक नए संविधान के अंतर्गत पृथक निर्वाचन मंजूर कर दिया था। येरवडा जेल में बंद गांधीजी ने इसके विरोध में सितंबर 1932 में छ: दिन का उपवास किया और सरकार को एक समान व्यवस्था (पूना पैक्ट) अपनाने पर मजबूर किया। अछूतों के जीवन को सुधारने के लिए गांधी जी द्वारा चलाए गए अभियान की यह शुरूआत थी। 8 मई 1933 को गांधी जी ने आत्म-शुद्धि के लिए 21 दिन का उपवास किया और हरिजन आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए एक-वर्षीय अभियान की शुरुआत की। अमबेडकर जैसे दलित नेता इस आन्दोलन से प्रसन्न नहीं थे और गांधी जी द्वारा दलितों के लिए हरिजन शब्द का उपयोग करने की निंदा की।



● द्वितीय विश्व युद्ध और ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’



द्वितीय विश्व युद्ध के आरंभ में गांधी जी अंग्रेजों को ‘अहिंसात्मक नैतिक सहयोग’ देने के पक्षधर थे परन्तु कांग्रेस के बहुत से नेता इस बात से नाखुश थे कि जनता के प्रतिनिधियों के परामर्श लिए बिना ही सरकार ने देश को युद्ध में झोंक दिया था। गांधी ने घोषणा की कि एक तरफ भारत को आजादी देने से इंकार किया जा रहा था और दूसरी  तरफ लोकतांत्रिक शक्तियों की जीत के लिए भारत को युद्ध में शामिल किया जा रहा था। जैसे-जैसे युद्ध बढता गया गांधी जी और कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो” आन्दोलन की मांग को तीव्र कर दिया।

‘भारत छोड़ो’ स्वतंत्रता आन्दोलन के संघर्ष का सर्वाधिक शक्तिशाली आंदोलन बन गया जिसमें व्यापक हिंसा और गिरफ्तारी हुई। इस संघर्ष में हजारों की संख्‍या में स्वतंत्रता सेनानी या तो मारे गए या घायल हो गए और हजारों गिरफ्तार भी कर लिए गए। गांधी जी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह ब्रिटिश युद्ध प्रयासों को समर्थन तब तक नहीं देंगे जब तक भारत को तत्‍काल आजादी न दे दी जाए। उन्होंने यह भी कह दिया था कि व्यक्तिगत हिंसा के बावजूद यह आन्दोलन बन्द नहीं होगा। उनका मानना था की देश में व्याप्त सरकारी अराजकता असली अराजकता से भी खतरनाक है। गाँधी जी ने सभी कांग्रेसियों और भारतीयों को अहिंसा के साथ करो या मरो (डू ऑर डाय) के साथ अनुशासन बनाए रखने को कहा।

जैसा कि सबको अनुमान था अंग्रेजी सरकार ने गांधी जी और कांग्रेस कार्यकारणी समिति के सभी सदस्यों को मुबंई में 9 अगस्त 1942 को गिरफ्तार कर लिया और गांधी जी को पुणे के आंगा खां महल ले जाया गया जहाँ उन्हें दो साल तक बंदी बनाकर रखा गया। इसी दौरान उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी का देहांत बाद 22 फरवरी 1944 को हो गया और कुछ समय बाद गांधी जी भी मलेरिया से पीड़ित हो गए। अंग्रेज़ उन्हें इस हालत में जेल में नहीं छोड़ सकते थे इसलिए जरूरी उपचार के लिए 6 मई 1944 को उन्हें रिहा कर दिया गया। आशिंक सफलता के बावजूद भारत छोड़ो आंदोलन ने भारत को संगठित कर दिया और द्वितीय विश्व युद्ध के अंत तक ब्रिटिश सरकार ने स्पष्ट संकेत दे दिया था की जल्द ही सत्ता भारतीयों के हाँथ सौंप दी जाएगी। गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन समाप्त कर
कर दिया और सरकार ने लगभग 1 लाख राजनैतिक कैदियों को रिहा कर दिया।



● देश का विभाजन और आजादी



जैसा कि पहले कहा जा चुका है, द्वितीय विश्व युद्ध के समाप्त होते-होते ब्रिटिश सरकार ने देश को आज़ाद करने का संकेत दे दिया था। भारत की आजादी के आन्दोलन के साथ-साथ, जिन्ना के नेतृत्व में एक ‘अलग मुसलमान बाहुल्य देश’ (पाकिस्तान) की भी मांग तीव्र हो गयी थी और 40 के दशक में इन ताकतों ने एक अलग राष्ट्र  ‘पाकिस्तान’ की मांग को वास्तविकता में बदल दिया था। गाँधी जी देश का बंटवारा नहीं चाहते थे क्योंकि यह उनके धार्मिक एकता के सिद्धांत से बिलकुल अलग था पर ऐसा हो न पाया और अंग्रेजों ने देश को दो टुकड़ों – भारत और पाकिस्तान – में विभाजित कर दिया।



● गाँधी जी की हत्या



30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की दिल्ली के ‘बिरला हाउस’ में शाम 5:17 पर हत्या कर दी गयी। गाँधी जी एक प्रार्थना सभा को संबोधित करने जा रहे थे जब उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे ने उबके सीने में 3 गोलियां दाग दी। ऐसे माना जाता है की ‘हे राम’ उनके मुख से निकले अंतिम शब्द थे। नाथूराम गोडसे और उसके सहयोगी पर मुकदमा चलाया गया और 1949 में उन्हें मौत की सजा सुनाई गयी।
ak47exam.blogspot.com

राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएँ


ak47exam.blogspot.com

राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएँ

1904 :                    भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित

1905 :                    बंगाल का विभाजन

1906 :                    मुस्लिम लीग की स्थापना

1907 :                    सूरत अधिवेशन, कांग्रेस में फूट

1909 :                    मार्ले-मिंटो सुधार

1911 :                    ब्रिटिश सम्राट का दिल्ली दरबार

1916 :                    होमरूल लीग का निर्माण

1916 :                    मुस्लिम लीग-कांग्रेस समझौता (लखनऊ पैक्ट)

1917 :                    महात्मा गाँधी द्वारा चंपारण में आंदोलन

1919 :                    रौलेट अधिनियम

1919 :                    जलियाँवाला बाग हत्याकांड

1919 :                    मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार

1920 :                    खिलाफत आंदोलन

1920 :                    असहयोग आंदोलन

1922 :                    चौरी-चौरा कांड

1927 :                    साइमन कमीशन की नियुक्ति

1928 :                    साइमन कमीशन का भारत आगमन

1929 :                    भगतसिंह द्वारा केन्द्रीय असेंबली में बम विस्फोट

1929 :                    कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वतंत्रता की माँग

1930 :                    सविनय अवज्ञा आंदोलन

1930 :                    प्रथम गोलमेज सम्मेलन

1931 :                    द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

1932 :                    तृतीय गोलमेज सम्मेलन

1932 :                    सांप्रदायिक निर्वाचक प्रणाली की घोषणा

1932 :                    पूना पैक्ट

1942 :                    भारत छोड़ो आंदोलन

1942 :                    क्रिप्स मिशन का आगमन

1943 :                    आजाद हिन्द फौज की स्थापना

1946 :                    कैबिनेट मिशन का आगमन

1946 :                    भारतीय संविधान सभा का निर्वाचन

1946 :                    अंतरिम सरकार की स्थापना

1947 :                    भारत के विभाजन की माउंटबेटन योजना

1947 :                    भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति

ak47exam.blogspot.com

Article

Narendra Modi: A Journey of Determination and Leadership

  Narendra Modi: A Journey of Determination and Leadership Narendra Modi, born on September 17, 1950, in Vadnagar, Gujarat, has etched an in...